Baghpat News: टोल मांगने पर दबंगों का तांडव, टोलकर्मियों से मारपीट और प्लाज़ा में तोड़फोड़, कई घायल
Baghpat News: मेरठ-बागपत हाइवे स्थित बालैनी टोल प्लाज़ा पर रविवार देर रात कार सवार दबंग युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। टोल शुल्क मांगने पर इन युवकों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की और टोल प्लाज़ा में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में टोल मैनेजर सहित चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टोल मांगने पर भड़के दबंग युवक
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे तीन कारों में सवार होकर दर्जनों युवक टोल प्लाज़ा पहुंचे। जैसे ही टोल कर्मियों ने शुल्क मांगा, वैसे ही युवकों ने दबंगई दिखाना शुरू कर दिया। जब टोलकर्मियों ने विरोध किया तो गुस्साए युवकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

स्थिति बिगड़ते देख कई कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बावजूद इसके, आरोपियों ने तांडव जारी रखा और टोल प्लाज़ा पर रखे बैरियर, शीशे, कुर्सियां, पानी कैम्पर सहित कई सामानों को बुरी तरह तोड़फोड़ दिया।
चार कर्मचारी घायल, माहौल तनावपूर्ण
करीब पंद्रह मिनट तक चले इस तांडव में टोल मैनेजर अनुज, कर्मचारी अभिषेक, कुनाल और यूनित गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मचारियों का उपचार कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जाते-जाते दबंग युवकों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद टोल प्लाज़ा क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कर्मचारी भयभीत हैं।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

