
Hapur News: दिवाली से पहले मेडिकल स्टोर में सेंधमारी, पुलिस की चौकसी पर उठे सवाल
Hapur News: दिवाली से ठीक पहले जब बाजारों में खरीदारी की चहल-पहल थी, उसी दौरान हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के सपनावत गांव में एक बड़ी सेंधमारी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर की पिछली दीवार में सेंध लगाकर लगभग 40,000 रुपये नकद, सीसीटीवी की डीवीआर, एलईडी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। यह वारदात सपनावत पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई बताई जा रही है।
वारदात का पूरा घटनाक्रम
सपनावत निवासी तेजवीर सिसोदिया का मेडिकल स्टोर गांव की मुख्य सड़क पर स्थित है। शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चालू किए और घर चले गए। बताया गया कि रात करीब 1:30 बजे उन्होंने कैमरे चेक कर सो गए। इसी दौरान चोरों ने दुकान की पिछली दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश किया और नकदी के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर फरार हो गए।

शनिवार सुबह तेजवीर ने जब कैमरे बंद देखे तो उन्हें शक हुआ। दुकान पर पहुंचने पर अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए — दीवार टूटी हुई थी, सामान बिखरा पड़ा था और नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर कपूरपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
दिवाली से पहले गश्त पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार से पहले चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त केवल औपचारिकता बनकर रह गई है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी के नजदीक इतनी बड़ी चोरी होना यह दर्शाता है कि रात में गश्त ठीक से नहीं की जा रही।

जांच में डीवीआर चोरीबनी चुनौती
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि, चोरों द्वारा डीवीआर चोरी कर ले जाने से जांच में कठिनाई आ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

