
UP News: केशव मौर्य के बयान पर शिवपाल यादव का तीखा पलटवार, यूपी की सियासत में गरमा-गरमी
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सैफई परिवार को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कड़ा जवाब दिया है।
मौर्य ने अपने एक ट्वीट में लिखा था — “गुंडे, माफिया और दंगाई — सभी सैफ़ई परिवार के भाई हैं।” इस बयान ने विधानमंडल के मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही माहौल को गरमा दिया।
गुंडे, माफिया और दंगाई – सबके सब सैफ़ई परिवार के भाई।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 12, 2025
शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बुलडोज़र से कानून का गला घोंटा, किसानों पर लाठियां बरसाईं और उनकी ज़मीनों पर कब्ज़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले भी इन्हीं के ‘परिवार’ के लोग हैं। शिवपाल ने सैफई परिवार के काम गिनाते हुए कहा, “हमने प्रदेश को अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए, जबकि बीजेपी के ‘परिवार’ ने सिर्फ नफरत, महंगाई और जंगलराज दिया।”
केशव जी,
गुंडे, माफ़िया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है।
•बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले,
•किसानों पर लाठियां बरसाने वाले,
•किसानों की ज़मीन पर कब्जा करने वाले,
•बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक,
ये सब आपके आँगन के ‘भाई’ हैं।सैफ़ई परिवार ने तो… pic.twitter.com/KUk2XNqhg9
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 12, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने सपा के कार्यकाल में व्यापारियों पर हुए अत्याचार और ‘गुंडा टैक्स’ का मुद्दा उठाकर विपक्ष की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे।
इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च में शामिल हुए। पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश यादव बैरिकेड पार कर आगे बढ़ गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

