ईरान की रहने वाली महिला फायजा ने मुरादाबाद में अपने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके निजी पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे धमकाने की कोशिश की गई.

ईरान की रहने वाली महिला फायजा ने मुरादाबाद में अपने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसके निजी पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे धमकाने की कोशिश की गई. फायजा ने मुरादाबाद के महिला थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मुरादाबाद के पंकज कुमार दिवाकर से शादी करने वाली फाएजे अर्वंदी उर्फ फायजा ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद ही सास कुंता देवी, तीन ननद और नंदोई ने दहेज को लेकर उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया. फायजा के मुताबिक, जब उसने महंगे तोहफे और रुपए देने से इनकार किया तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. फायजा ने यह भी कहा कि ससुराल पक्ष ने उसकी जानकारी के बिना निजी वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता अपने पति पंकज के साथ महिला थाने पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई. उसने लिखित तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि ईरान की रहने वाली फाइजा ने करीब एक साल पहले मुरादाबाद के दिवाकर से शादी की थी. शादी के बाद से वह अपने पति के साथ मुरादाबाद में ही रहती हैं. उनके पति दिवाकर एक यूट्यूबर हैं और अपना कैफे भी चलाते हैं. यहां वे 30 से अधिक प्रकार की ईरानी चाय बेचते हैं. इनका स्वाद लाजवाब है, जिसे पीने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

दोनों पक्षों में हुआ समझौता

फाइजा के पति दिवाकर ने कहा कि मैं और फाइजा आज SP सर से मिलने आए थे. उनको हमने अपनी पूरी समस्या बताई. उन्होंने मेरे परिवार को बुलाकर बातचीत की. हमारा समझौता हो गया है. हमने शिकायत वापस ले ली है. अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. दिवाकर ने ये भी बताया कि वह और फाइजा अब ईरान जा रहे हैं, वहीं पर सेटल होने के लिए.

अब ईरान में सेटल होगा कपल

वहीं जब दिवाकर से पूरे विवाद की जड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काह कि जैसे सब परिवार में छोटी-मोटी समस्याएं रहती हैं, वैसे ही मेरे परिवार में है. मेरी माता जी 70 साल की बुजुर्ग हैं. कुछ करीबी रिश्तेदार फायजा को लेकर उनको उल्टी-सीधी बातें बताते रहते हैं. ऐसे माहौल में घर में रहना ठीक नहीं है. इसीलिए हमने ईरान में सेटल होने का फैसला किया है. भविष्य में अगर चीजें अच्छी हुईं तो हम लोग वापस जरूर आएंगे.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)