सराफा डकैतीकांड: गैंगस्टर केस में साक्षी पुलिसकर्मी तलब

सराफा डकैतीकांड: गैंगस्टर केस में साक्षी पुलिसकर्मी तलब

व्यवसाई भरतजी सोनी की गवाही पूरी,चौथा गवाह तलब
सुल्तानपुर। सराफा व्यवसाई की ज्वेलरी शाप से हुई करोड़ो के आभूषण की डकैती से जुड़े गैंगस्टर केस में बृहस्पतिवार को साक्षी भरतजी सोनी गवाही के लिए हाजिर हुए,जिनसे बचाव पक्ष के अधिवक्ताओ ने जिरह की कार्यवाही पूरा किया। विशेष लोक अभियोजक अल्का सिंह ने बताया कि स्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट राकेश यादव की अदालत ने मामले में गवाही के लिए साक्षी पुलिसकर्मी शकील अहमद को पहली जनवरी के लिए तलब किया है।
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के भवानी नगर के रहने वाले आरोपी विपिन सिंह व सह आरोपी सचिन सिंह,त्रिभुवन कोरी, पुष्पेंद्र सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव,दुर्गेश प्रताप सिंह, विवेक सिंह,अजय यादव, अंकित यादव,अरबाज,फुरकान के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने कोतवाली नगर में बीते एक मई को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी विपिन सिंह व अन्य आरोपियो का आपराधिक गिरोह है,जिन्होंने मिलकर 28 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर के सराफा व्यवसाई भरतजी सोनी के यहां आभूषण की डकैती की घटना किया था। इस मामले के वादी नगर कोतवाल धीरज कुमार, एफआईआर लेखक स्नेह कुमार,व्यवसाई भरतजी सोनी की गवाही पूरी हो चुकी है। मामले में चौथे गवाह को तलब किया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)