“शाहरुख की मौजूदगी में ‘पठान 2’ की चर्चा तेज, सीक्वल ऐलान का वीडियो हुआ वायरल”

“शाहरुख की मौजूदगी में ‘पठान 2’ की चर्चा तेज, सीक्वल ऐलान का वीडियो हुआ वायरल”

शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके बाद से ही फैंस ‘पठान 2’ का इंतजार कर रहे हैं। अब ‘पठान 2’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानिए वायरल वीडियो में क्या है वो बड़ी जानकारी…सिनेमाघरों में इन दिनों रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। एक इवेंट में ‘पठान 2’ को लेकर एक बड़ी घोषणा हुई है। जिसके बाद फैंस ‘पठान 2’ के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं। ये घोषणा शाहरुख खान की मौजूदगी में हुई है। जानिए क्या है वो घोषणा और क्या है पूरा मामला…दरअसल, दुबई में एक रियल एस्टेट इवेंट हुआ, जहां शाहरुख खान के नाम पर एक टावर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान शाहरुख खुद वहां मौजूद रहे और उन्होंने ही अपने नाम के टावर का उद्घाटन किया। इसी इवेंट के दौरान एक डेवलपर ने ‘पठान 2’ का जिक्र करते हुए, इसके बनने का खुलासा किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रियल एस्टेट से जुड़े डेवलपर ने शाहरुख के नाम पर बने टावर का जिक्र करते हुए कहा, ‘कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म होती है तो उसका एक सीक्वल होता है न। जैसे ‘पठान’ के बाद अब ‘पठान 2’ आ रही है। इसलिए आप जो भी बड़ी फिल्म देखते हैं, उसका आमतौर पर सीक्वल होता है।’ इसके बाद डेवलपर लोगों से पूछता है कि आपको क्या लगता है कि शाहरुख के नाम से दूसरा टावर भी आना चाहिए या नहीं? ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस ‘पठान 2’ के लिए उत्साहित हो गए हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)