
“यूपी में गैंगस्टर समयदीन ढेर, एनकाउंटर के डर से भागा था; सामने आई उसकी क्राइम कुंडली”
शामली के थानाभवन व बाबरी पुलिस के साथ भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश समयदीन उर्फ सामा मारा गया। समयदीन मुकीम काला और नफीस गैंग का सदस्य था। शामली के थाना भवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश समयदीन मारा गया। मृतक की बहन फिरदौस ने बताया कि समयदीन अंतिम बार पांच माह पूर्व कांधला आया था। फिरदौस ने बताया कि समयदीन दो वर्षों तक जेल में बंद रहा था। जेल से छूटने के बाद जब वह कांधला आया तो पुलिस को पता चलते ही उसका पीछा किया गया। समयदीन एनकाउंटर के डर से कस्बे से कर्नाटक लौट गया था।समयदीन का परिवार पहले नगर के मोहल्ला रायजादगान में जोगियों वाली मस्जिद के पास रहता था। उसके पिता मेहरदीन ने उसे अपराध की दुनिया से बचाने की कोशिश की थी।

