“पाकिस्तानी हीरोइन का रणवीर संग नाम जोड़कर पब्लिसिटी स्टंट, भारतीय सोशल मीडिया पर खूब मजे”

“पाकिस्तानी हीरोइन का रणवीर संग नाम जोड़कर पब्लिसिटी स्टंट, भारतीय सोशल मीडिया पर खूब मजे”

पाकिस्तानी अभिनेत्री हीरा सोमरू रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सहारे पब्लिसिटी पाने चली थीं। लेकिन उनका ये प्रयास उन्हें ही महंगा पड़ गया है, क्योंकि नेटिजेंस ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर दिया है। जानिए हीरा सोमरू ने ऐसी क्या हरकत की रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर इस समय लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ‘धुरंधर’ की लोकप्रियता देखकर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग रही है। तभी तो वहां के कलाकार भी एआई द्वारा तैयार की गई फर्जी तस्वीरें साझा करके, फिल्म को पाकिस्तानी विरोधी बता रहे हैं। साथ ही खुद भी लाइमलाइट पाना चाह रहे हैं। कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी अभिनेत्री हीरा सोमरू ने भी किया है। हालांकि, इसके बाद अब वो जमकर ट्रोल हो रही हैं और भारतीय यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं।पाकिस्तानी हीरोइन हीरा सोमरू ने अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के साथ कुछ एआई द्वारा तैयार की गई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीरें रोमांटिक हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हीरा सोमरू ने कैप्शन में लिखा, ‘अब आलोचक कहेंगे कि ये तस्वीरें एआई द्वारा तैयार की गई हैं। असल में मुझे ‘धुरंधर’ फिल्म में कास्ट किया गया था। लेकिन जैसी ही मुझे एहसास हुआ कि यह एक पाकिस्तानी विरोधी फिल्म है, मैंने इसे मना कर दिया।’ इसके साथ ही उन्होंने खुद को प्राउड पाकिस्तानी भी बताया है। हीरा सोमरू ने धुरंधर और रणवीर सिंह का सहारा लेकर पब्लिसिटी पानी चाही। लेकिन उनकी इन तस्वीरों और कैप्शन को देखने के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)