
दहेज लोभियों की हैवानियत: विवाहिता की गला दबाकर हत्या, सबूत मिटाने को जल्दबाजी में जला डाला शव
गिरीश नारायण रिपोर्ट बिहार पूर्वी चंपारण मोतिहारी 7564030498. मोतिहारी पूर्वी चंपारण दहेज लोभियों ने किया विवाहिता की हत्या। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागा पाकड़ पंचायत के बरवा गांव वार्ड नं एक में विवाहिता की मार-पीट कर और गला दबा कर उसकी ससुराल वालों ने हत्या कर दी, और उसके शव को आनन फानन में जला दिया। कल्याण पुर थाना क्षेत्र के बलमी सिरिसिया गांव निवासी नागेन्द्र शर्मा ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी बहन संध्या कुमारी 23 वर्षीय की शादी जागा पाकड़ पंचायत के बरवा गांव निवासी सुनील शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा से हुई थी। सोमवार की रात उसकी गला दबा कर हत्या कर शव को जला दिया। परिजनों ने संध्या के ससुराल पहुंचे तो घर वाले फरार हो गए थे। आवेदन में पति राजकुमार सहीत आठ लोगों को आरोपित किया है। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने जले शव को बरामद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

