कलंकित लोग नैतिकता न सिखाएं… 2 जगह वोटिंग पर मचे बवाल पर बोले BJP नेता राकेश सिन्हा

बिहार चुनाव के पहले चरण में बीजेपी नेता राकेश सिन्हा के दिल्ली और बिहार में मतदान संबंधी पोस्टों पर सियासी बवाल मच गया. उन पर ‘दो जगह वोट’ के आरोप लगे. सिन्हा ने सफाई देते हुए बताया कि उन्होंने अपना नाम दिल्ली से बेगूसराय ट्रांसफर कर लिया था. उन्होंने विरोधियों पर हल्की राजनीति करने का आरोप लगाया.

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी नेता राकेश सिन्हा का दो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. एक पोस्ट में वो इसी साल फरवरी में दिल्ली में मतदान किया था. वहीं, दूसरा पोस्ट बिहार चुनाव में उनके वोटिंग करने का था, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उनके इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया.

विपक्षी नेता उन पर वोट चोरी को लेकर सवाल उठाने लगे. कहा गया कि उन्होंने दो जगह वोटिंग (दिल्ली के बाद बिहार) की. वहीं, इस पूरे मसले पर मचे सियासी बवाल के बाद राकेश सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि राजनीति इतनी हल्की हो सकती है इसका अंदाजा मुझे नहीं था. संविधान में आस्था रखने वालों पर सवाल करने वाले पर सवाल करने वालों को 100 बार सोच लेना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि मेरा नाम दिल्ली के मतदाता सूची में था. बिहार की राजनीति में सक्रियता के कारण मैंने अपना नाम गांव मनसेरपुर (बेगूसराय) करा लिया. क्या इस आरोप के लिए मैं मानहानि करूं? राकेश सिन्हा ने कहा कि मेरा पुश्तैनी घर बेगूसराय में है. जमीन से उखड़ा आदमी मैं नहीं हूं. वोट देने के लिए पैसे खर्च कर, छुट्टी लेकर अपने गांव आया. संविधान के मूल्यों की बात कौन कर रहा है? आम आदमी पार्टी तो लोकतंत्र पर कलंक है. कलंकित लोग संघ को नैतिकता नहीं सिखाए.

 

बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के ट्वीट पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था, भाजपा के राज्य सभा सांसद और सबको संस्कार सिखाने वाली RSS के विचारक राकेश सिंहा जी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में वोट डाला और आज बिहार चुनाव में भी वोट डाला. बता दें कि बिहार में गुरुवार को पहले चरण का मतदान था. 18 जिलों की 121 सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हुआ.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)