
“अमेजन का बड़ा ऐलान: भारत में ₹3.14 लाख करोड़ निवेश, 2030 तक 10 लाख नौकरियां”
अमेजन ने भारत में 2030 तक लगभग ₹3.14 लाख करोड़ निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश सभी बिजनेस सेगमेंट में किया जाएगा और इसका मुख्य फोकस एआई आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात बढ़ाना और रोजगार सृजन होगा। कंपनी के अनुसार, भारत से अमेजन का निर्यात 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में 2030 तक 35 अरब डॉलर यानी लगभग ₹3.14 लाख करोड़ के भारी निवेश की योजना बना रही है। यह घोषणा कंपनी के अमेजन संभव शिखर सम्मेलन के दौरान की गई। अमेजन के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि कंपनी भारत में एआई आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात में तेजी और रोजगार सृजन पर विशेष फोकस करेगी।अग्रवाल के अनुसार, अमेजन का लक्ष्य है कि भारत से अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले निर्यात को वर्तमान 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही कंपनी 2030 तक 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां बनाने का लक्ष्य भी रखती है, जिसमें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, मौसमी और प्रेरित रोजगार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों से संकलित कीस्टोन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।

